Hapur News : थाना बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अवैध गांजे की सप्लाई करने जा रहे थे। इनके कब्जे से करीब 63 किलो अवैध गांजा, दो मोबाईल फोन और घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद की है।
कैसे पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश
गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी आशुतोष शिवम नें बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बहादुरगढ़ थाना पुलिस और जिले की एसओसी संयुक्त टीम ने पलवाड़ा रोड रजवाहे की पुलिस के पास से संदिग्ध वाहन के साथ लोगों की चेकिंग की रही थी, इसी बीच दो संदिग्ध लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
16 लाख रुपये का माल बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिजवान उर्फ रिज्जू और जावेद के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से करीब 63 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 16 लाख रुपये), घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल और 2 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। डीएसपी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।