नई दिल्ली, 07 मार्च 2024 ! दिल्ली में बिजली बिल पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर आज कोई बड़ा फैसला हो सकता है. इस पर कोई फैसला लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाम 4 बजे इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में इस बात को लेकर मंथन होगा कि अगले साल मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर क्या फैसला लिया जाए.
दिल्ली में बिजली बिल पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर आज कोई बड़ा फैसला हो सकता है. इस पर कोई फैसला लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाम 4 बजे इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में इस बात को लेकर मंथन होगा कि अगले साल मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर क्या फैसला लिया जाए.
ऊर्जा विभाग के लिए 3353 करोड़ का प्रस्ताव
आपको बता दें कि 4 मार्च को केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने इस वित्त वर्ष में ऊर्जा विभाग के लिए 3353 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा है. दिल्ली में 58 लाख 86 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं और इनमें से 68.33% उपभोक्ता सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं.
3 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिला फायदा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने यह भी जानकारी दी कि साल 2023 में लगभग 3 करोड़ 40 लाख उपभोक्ताओं को जीरो बिजली के बिल जारी किए गए थे. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस समय 40 लाख 22 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. आतिशी ने बजट में इस सब्सिडी योजना को जारी रखने की घोषणा की है.
केजरीवाल कैबिनेट ले सकती है राहत वाला फैसला
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अपना दसवां बजट 4 मार्च को पेश किया था. अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव से पहले यह आम आदमी पार्टी सरकार का अंतिम बजट था. जल्द ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी घोषणा कर दी जाएगी, ऐसे में संभावना है कि आज की कैबिनेट मीटिंग में सब्सिडी को लेकर, कोई बड़ी राहत वाला फैसला लिया जा सकता है