नेशनल डेस्क: सऊदी अरब के मक्का शहर की मस्जिद अल-हरम से की ऊपरी मंजिल से एक शख्स ने छलांग लगा दी है। मक्का क्षेत्र के सुरक्षा प्राधिकरण ने मंगलवार सुबह जानकारी दी कि मक्का में मस्जिद अल हराम की ऊपरी मंजिल से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी।
जिसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ईलाज जारी है। बता दें कि ग्रैंड मस्जिद की सुरक्षा के जो विशेष टीम बनाई गई है उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की है।