तैयारियों के लिये 3 से 5 फरवरी को लोकसभा क्षेत्रवार होगी बैठक – दीपक बाबरीयाचंडीगड़ (संजय अरोड़ा) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरीया ने बताया कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत उनके संदेश को ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान’ के जरिये हर गांव, हर शहर, हर घर तक पहुंचाने के लिये दिल्ली में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अभियान के व्यवस्थापन के लिये नियुक्त लोकसभा संयोजक, हर तीन विधानसभा पर एक डिविजनल कोआर्डिनेटर और हर विधानसभा में युवा कांग्रेस द्वारा शंखनाद कार्यक्रम के तहत नियुक्त विधानसभा संयोजक उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी ने मार्गदर्शन किया एवं हरियाणा में न्याय यात्रा के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्दिष्ट एक्शन प्लान के तहत बताया कि –• हर हलके में एक विधानसभा संयोजक रहेगा, जिसकी मदद और मार्गदर्शन के लिये हलके के सीनियर लीडरों के साथ परामर्श करके 25 से 50 बूथ के ग्रुप बनाये जायेंगे, जो प्रति दिन 2 बूथ के हिसाब से 25 दिन तक गांव-गांव जनसंपर्क करेंगे।• हर हलके के ग्रुप की जिम्मेदारी आगामी चुनाव में सक्रियता से योगदान करने के इच्छुक नेताओं / कार्यकर्ताओं को सौंपी जायेगी। जो लगातार एक महीने तक इस कार्य को सम्पन्न करेंगे।• इसके लिये प्रत्येक कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, फ्रंटल संगठनों, विभागों/प्रकोष्ठों के जिम्मेदार पदाधिकारीगणों को आमंत्रित एवं निर्देशित किया जाता है कि वे आगामी दोनो चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी एवं पार्टी कार्य में योगदान के उत्सुक व्यक्ति अपने नाम, मोबाईल नंबर पार्टी के वॉर रुम दिल्ली/चंडीगढ़ में जमा कराएं। पार्टी संगठन की ओर उन्हें पार्टी कार्य की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।आगामी 20-25 दिनों में हर दिन कम से कम 2 बूथ का दौरा करके घर घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे और राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा के संदेश का प्रचार-प्रसार करेंगे।इस अभियान के दौरान ब्लॉक पंचायत/जिला पंचायत, सेक्टर/मंडल में कार्य करने वाले प्रत्येक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उस ग्रुप के साथ संबंधित इलाकों में होने वाले 2 दिन के दौरे में सम्मिलित रहेंगे।आगामी दिनों में हर ब्लाक पंचायत / जिला/सेक्टर /मंडल समिति संदेश यात्रा में अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहकर कार्य करेगी।प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से इसकी तैयारी के लिये एक मीटिंग 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच रखी जायेगी। जिसमें पार्टी विधायक, पूर्व विधायक, जिले के पदाधिकारीगण, पूर्व पदाधिकारीगण, फ्रंटल संगठनों व विभागों, प्रकोष्ठ के चेयरमैन, संसदीय प्रत्याशी, पूर्व प्रत्याशी, एआईसीसी डेलिगेट, स्टेट डेलिगेट आदि मौजूद रहेंगे।कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए सामाजिक क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता भी इसमें शामिल किये जायेंगे।
Trending
- Qaumi Patrika, Sunday , 20th April 2025
- दिल्ली में दर्दनाक हादसा: भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, चार लोगों की मौत, कई घायल, बचाव अभियान जारी
- IPL – RCB vs PBKS : पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया
- RCB की हार से हाहाकार, बोले जोश हेज़लवुड यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह आसान नहीं, पिछले मैच से नहीं लिया सबक
- नेहरू जी ने हमें राजनीति नहीं सिखाई… बोले राहुल गांधी- सत्य का साधक हूं, खुद को नेता के रूप में नहीं देखता
- बांग्लादेश में हिंदू नेता की निर्मम हत्या, खरगे ने पीएम मोदी को घेरा, जाने क्या कहा…
- Le Meridian के खिलाफ कार्रवाई पर अदालत ने लगाई रोक, होटल के लाइसेंसिंग से जुड़ा है मामला
- पश्चिम बंगाल: दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में मृतकों के परिजनों से राज्यपाल ने की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन