Ghaziabad News : गाजियाबाद से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त बेटा बगल वाले कमरे में ट्यूशन पढ़ रहा था। आपको बता दें कि आत्महत्या करने से पहले महिला ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कई पड़ोसियों को उसने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में आरती सचान परिवार के साथ रहती थीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरती का पड़ोसियों से अक्सर विवाद होता रहता था। जिसकी कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई। वहीं उन्होंने गुरुवार को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बीते दिनों उन्होंने पड़ोसियों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस भी दर्ज कराया था। पड़ोसी भी उनके खिलाफ प्रार्थनापत्र देते रहते थे।
बेटा दूसरे कमरे में पढ़ रहा था ट्यूशन
घटना के वक्त आरती का बेटा बगल वाले कमरे में ट्यूशन पढ़ रहा था। उसी समय एक घंटे बाद पास में ही रहनेवाली आरती की रिश्तेदार घर आईं। वो चाय बनाने के लिऐ सीधे रसोई में चली गई और आरती के बेटे को मां से चाय के बारे में पूछने के लिए भेजा। बेटा कमरे में गया तो आरती फंदे पर लटकी मिलीं। परिजन आनन-फानन में आरती को नीचे उतार कर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर अचल कश्यप, प्रमोद कश्यप, सविता कश्यप, हिमा, कविता, विपिन और उसकी पत्नी, लोकेंद्र, उसके परिवार और योगेंद्र कपूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। महिला ने इनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज कराया था, लेकिन साक्ष्य के अभाव में एफआर लगा दी गई थी। आत्महत्या के मामले की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।