विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने शनिवार को विधानसभा में क्षेत्रीय विकास, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भेदभाव रवैया अपनाने सहित संडीला को जिला बनाए जाने का मुद्दा उठाया है। सदन में बोलते समय उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ विकास का ढिढोरा पीटती थी लेकिन डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्य करके दिखाया है।
उन्होंने सबसे सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से संडीला विधानसभा से जुड़े हुए औद्योगिक पार्क के निर्माण का जो फैसला लिया उसके लिए जनता की ओर से आभार प्रकट करती है।
उन्होंने कहा संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों रुपए का सरकार ने निवेश कराया है जिसके बाद बर्जर जैसी एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री खोली गई है। इसके आलावा दर्जनों उद्यमी फैक्ट्री लगाए है। उन्होंने संडीला को जिला घोषित करने की पुरुजोर शिफारिस की।
उन्होंने कहा कि एक क्षेत्रीय पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर में विकास कार्य में भेदभाव किया जा रहा है। शीत लहर के दौरान चौपार टोला में सिर्फ आलाव इसलिए नही जलवाए गए कि वहा पर पिछड़ी जाति के कहार जाति के लोग निवास करते है।
वार्ड नंबर एक में भी भेदभाव किया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में करीब 1200 गरीबों को आवास सिर्फ इसलिए नहीं मिल पाए क्योंकि एक क्षेत्रीय पार्टी के समर्थित प्रधानों ने गलत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पेयजल के लिए करोड़ों रुपए भेजा लेकिन काम नही कराया गया।