नई दिल्ली, ! ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बुकिंग एजेंट द्वारा माल बुकिंग के समय मनमानी अवैध वसूली को लेकर व्यापारी अब खुलकर सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं। इसी मुद्दे को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महिंद्रा, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, रमेश सचदेवा, महासचिव कमल कुमार व्यापारी नेता सुनील पुरी सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद थे।इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव यादव ने कहा ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बुकिंग एजेंट माल बुक करने के समय बिल्टी चार्ज ₹20 से लेकर ₹250 तक अवैध वसूलते हैं। जो मजदूर नहीं देता तो उसका माल बुक नहीं करते और ना ही इसकी रसीद देते हैं इसको लेकर व्यापारी व मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है क्योंकि मजदूर रात को ही माल लेकर जाते हैं। रात को 12-1 बजे अगर बुकिंग नहीं होगा तो वह माल कहां रखेगा? जो मजदूर के पैसे ना देने या मना करने उससे लड़ने व मरने को वह लोग त्यार हो जाते हैं। और कई बार मजदूर अलग-अलग व्यापारियों के पांच – दस नग लेकर जाता है। जो की कहानी ट्रांसपोर्ट का माल होता है, उसको पता ही नहीं होता कि कौन सी ट्रांसपोर्ट कितना चार्ज करेगी उसके पास पैसे ना होने पर या कम होने पर माल बुक नहीं हो पाता जिससे वह रात भर बेचारा गरीब आदमी परेशान रहता है।परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा, ट्रांसपोर्ट बुकिंग एजेंट द्वारा जजिया टैक्स वसूलने पर लगाम लगनी चाहिए इसको लेकर फेडरेशन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को एक पत्र लिखकर मांग करेगा इस प्रकार की वसूली पर लगाम लगाई नहीं तो व्यापारी वह मजदूर सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे और लीगल कार्रवाई करेंगे।
Trending
- Qaumi Patrika, Sunday , 6th October 2024
- Women’s T20 World Cup : भारत को टीम संयोजन की खामियां दूर करके पाकिस्तान से भिड़ना होगा
- Irani Cup 2024 : मुंबई ने खत्म किया 27 साल का सूखा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीती ईरानी ट्रॉफी
- विकसित भारत न केवल भारतीयों बल्कि शेष विश्व के लिए समृद्धि लाएगा: सीतारमण
- महिंद्रा ने लॉन्च किए जियो 4 डबल्यू एससीवी, जानें कीमत और फीचर्स
- Swiggy ने बड़े ऑर्डर को पूरा करने के लिए ‘एक्सएल’ बेड़ा किया पेश
- Mahant Yeti Narsimhanand: महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रही भीड़ ने किया पथराव, 21 पुलिसकर्मी घायल
- कौन है सारा अर्जुन? जो आदित्य धर की फिल्म में 20 साल बड़े रणवीर सिंह संग करेंगी रोमांस!