नई दिल्ली, ! ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बुकिंग एजेंट द्वारा माल बुकिंग के समय मनमानी अवैध वसूली को लेकर व्यापारी अब खुलकर सड़कों पर आने को मजबूर हो गए हैं। इसी मुद्दे को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महिंद्रा, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, रमेश सचदेवा, महासचिव कमल कुमार व्यापारी नेता सुनील पुरी सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद थे।इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव यादव ने कहा ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बुकिंग एजेंट माल बुक करने के समय बिल्टी चार्ज ₹20 से लेकर ₹250 तक अवैध वसूलते हैं। जो मजदूर नहीं देता तो उसका माल बुक नहीं करते और ना ही इसकी रसीद देते हैं इसको लेकर व्यापारी व मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है क्योंकि मजदूर रात को ही माल लेकर जाते हैं। रात को 12-1 बजे अगर बुकिंग नहीं होगा तो वह माल कहां रखेगा? जो मजदूर के पैसे ना देने या मना करने उससे लड़ने व मरने को वह लोग त्यार हो जाते हैं। और कई बार मजदूर अलग-अलग व्यापारियों के पांच – दस नग लेकर जाता है। जो की कहानी ट्रांसपोर्ट का माल होता है, उसको पता ही नहीं होता कि कौन सी ट्रांसपोर्ट कितना चार्ज करेगी उसके पास पैसे ना होने पर या कम होने पर माल बुक नहीं हो पाता जिससे वह रात भर बेचारा गरीब आदमी परेशान रहता है।परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा, ट्रांसपोर्ट बुकिंग एजेंट द्वारा जजिया टैक्स वसूलने पर लगाम लगनी चाहिए इसको लेकर फेडरेशन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को एक पत्र लिखकर मांग करेगा इस प्रकार की वसूली पर लगाम लगाई नहीं तो व्यापारी वह मजदूर सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे और लीगल कार्रवाई करेंगे।
Trending
- Qaumi Patrika, Sunday , 19th January 2025
- बिहार: राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना, संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
- केजरीवाल ने पुलिस पर वृत्तचित्र का प्रदर्शन रोकने का लगाया आरोप, अधिकारियों ने MCC का दिया हवाला
- कोलकाता: RG कर रेप-हत्या केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार…20 जनवरी को सजा का ऐलान
- पाकिस्तान के रास्ते चीन ने भेजा ‘मौत का शैतान’, देखते ही मर गए 16 लोग, क्यों छुपा कर रखी गई 2025 की सबसे डरावनी खबर?
- ‘एक झटके में आधे हिंदू खत्म’, सनातनी कर रहे 2 बड़ी गलतियां? दुखी होकर इस दिग्गज ने दिखा दिया खौफनाक भविष्य
- लालू के सामने ही दो फाड़ होगा राजद! पावर को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच देखने को मिला सिर फुटव्वल
- पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में पेयजल संकट, 700 गांवों में 72 घंटे का शटडाउन,सामने आई वजह