मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी निर्देशक फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर प्रसारित होने वाले क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 में शिरकत करेंगे। इस शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति 16 खास रहने वाला है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस बार फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी का स्वागत करेंगे।
शो के दौरान एक मजेदार पल में फराह खान ने मज़ाक में कहा कि उन्होंने 2014 में रिलीज़ हुई हैप्पी न्यू ईयर के बाद से कोई फ़िल्म नहीं बनाई है क्योंकि वह सिर्फ़ और सिर्फ़ अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में सोच रही थीं। उन्होंने बताया कि कैसे बोमन भी निर्देशक बन गए हैं। उन्होंने कहा, किसी भी निर्देशक का करियर ग्राफ़ तब तक नहीं बढ़ता जब तक उन्हें ब्लू टिक न मिल जाए, और ऐसा तभी होता है जब आप अमिताभ जी के साथ कोई फ़िल्म बनाते हैं।