पणजी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से गोवा के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत बृहस्पतिवार दोपहर यहां पहुंचेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
उनकी यह यात्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के आलोक में मायने रखती है। उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को ईडी ने अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है। केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने समन जारी किया गया था क्योंकि वह इससे पहले तीन बार पेश नहीं हुए थे। आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा, ‘‘केजरीवाल आज शाम चार बजे गोवा पहुंचेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ होंगे।’’