पंजाब डेस्कः पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। प्रश्न पत्र लीक होने से रोकने के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड हाईटैक हो गया है। मंगलवार को 10वीं कक्षा के 7 हजार 90 स्कूलों में 2 लाख 84 हजार 640 परीक्षार्थी पंजाबी A विषय, जबकि 12वीं कक्षा से 2 लाख 87 हजार 744 परीक्षार्थी होम साइंस के विषय का पेपर देंगे।
सतबीर बेदी चेयरपर्सन, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सिस्टम को बेहतरीन बनाने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए PSEB-MATQ मोबाइल एप तैयार की है। चेयरपर्सन ने कहा कि हर पैकेट में QR कोर्ड होगा, जिसे स्कैन किया जाएगा। यह ऐप गलत विषयों के पैकेट को स्केन नहीं करेगा और प्रश्न पत्र किसी भी गैर अधिकारिक व्यक्ति द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सकता।
इसी तरह पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है, चेयरपर्सन ने कहा कि इस ऐप को सिर्फ बोर्ड के साथ रजिसर्टड मोबाइल फोन नंबर के द्वारा ही चलाया जा सकता है। बोर्ड के तकनीक विंग द्वारा पहले ही शिक्षा विभाग के अलग-अलग क्षेत्रों के अधिकारियों को सीख दी जा चुकी है। परीक्षा केंद्रों पर सुपरीटेंडों के साथ बोर्ड ने फ्लाइंग भी तैनात की है।