दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया. सुबह का वक्त होने की वजह से मेट्रो स्टेशन के नीचे जाने वाली सड़क पर लोगों की आवाजाही हो रही थी, जिस वजह से 3 से चार लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है जबकि एक शख्स मलबे में फंस गया. घटना सुबह करीब 11 बजे हुई.
हाइलाइट्स
- दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन में बड़ा हादसा
- अचानक स्टेशन की दीवार का हिस्सा गिरा
- घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
- 4 घायल और एक के मौत की खबर
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला जो घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार था. घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. घायल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के तुरंत बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया और स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं.
दमकल और एनडीआरएफ टीमें मौके पर
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह तक सबकुछ सामान्य ही चल रहा था। दोपहर करीब 11 बजे अचानक ही स्टेशन के प्लैटफॉर्म की रेलिंग का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिरने लगा। उस दौरान सड़क पर ट्रैफिक चल रहा था। चूंकि प्लैटफॉर्म से टूटने वाला हिस्सा एक रेलिंग थी, इससे अधिकतर मलबा सड़क के किनारे वाले हिस्से पर गिरा। इससे कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए।
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है. वहीं इस हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पिंक रूट मेट्रो के नए रूट में से एक है.