ठंड के मामले में शिमला से कदमताल कर रहे मुरादाबाद में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार भारी पड़ रहा है। गुरुवार को फिर दिल्ली के लिए यहां की महत्वपूर्ण उत्तरांचल संपर्कक्रांति निरस्त रही। इसकी वजह से दिल्ली से आने वालों को भी दिक्कत होगी। जबकि राजधानी, लोहित और मुरादाबादसे सहारनपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के कैंसिल होने से दैनिक यात्री परेशान दिखे।
अमृतसर एक्सप्रेस 35 मिनट,चंडीगढ़ मेल डेढ़ घटे, अवध असम डाउन दिशा 2:13 घंटे, जननायक 46 मिनट, हावड़ा से बीकानेर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस के इंतजार में एक घंटे से यात्री बैठे हैं। डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के यात्री 2:42 मिनट प्रतीक्षा किए। लोहित एक्सप्रेस ने फिर 5:18 घंटे विलंब का रिकार्ड अपने नाम किया। उधर, लगातार गिर रहे पारा से जन जीवन बेहाल है। स्टेशन पर सनसनाती हवा से यात्री ठिठुरने को मजबूर हैं।