मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा की उनके पिता की मौत कैसे हुई ये साफ है। वो इंसाफ के लिए कोर्ट जाएंगे। उमर ने बताया जब मुख्तार से फोन पर बात हुई तभी उनकी हालत बेहद खराब थी। परिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव नही मिलेगा। प्रशासन बांदा से लेकर जायेगा शव। पुलिस अभिरक्षा में होगा सुपुर्दे खाक।
भाई अफजाल की तबियत बिगड़ी। सुबह उमर अंसारी और मुख्तार का वकील मेडिकल कॉलेज के पीएम हाउस पहुंचे। उनके सामने पंचनामा की कार्यवाही की गई। इसके बाद पांच डॉक्टरों की टीम परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर रही। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है और मुख्तार अंसारी का विसरा सुरक्षित रखा जाएगा। पोस्टमार्टम मे उमर अंसारी मौजूद। भारी संख्या मे केंद्रीय पुलिस और मंडल के पुलिस अधिकारी मौजूद। पोस्टमार्टम हाउस से 200 मीटर दूर रखा गया है मीडिया को।एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज पहुंच चुकी है।