PM Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने औरंगाबाद में जिले में 21 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बहने जा रही है। इसके लिए मैं बिहारवासियों को धन्यवाद देता हूं। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना पूरे बिहार का सम्मान है।
Live Updates:
-कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना पूरे बिहार का सम्मान- PM
-मोदी जी के विकास से बिहार आगे बढ़ेगा- CM नीतीश
-सभा में बोले नीतीश- हम इधर उधर नहीं होगें
–औरंगाबाद पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में परियोजनाओं का लोकार्पण
–पीएम मोदी के बिहार दौरे पर विजय सिन्हा बोले- अब विकास पकड़ेगा रफ्तार
-पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना
-गया एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
-गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
-मंच पर भाजपा के वरीय नेता मौजूद
-औरंगाबाद में पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे लोग
बिहार को मिली करोड़ों की योजनाएं की सौगात
पीएम मोदी अपने बिहार दौरे में 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे जो देशभर के लिए होंगे। इनमें 29 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं बिहार के लिए होंगी। प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद में 21 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा। ये पुल देश के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक होगा।
तीन रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM Modi
प्रधानमंत्री बेगूसराय में भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी बिहार में तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें पाटलिपुत्र-पहलेजा लाइन का दोहरीकरण और बंधुआ एवं पैमार के बीच 26 किलोमीटर लंबी नयी रेल लाइन शामिल है। प्रधानमंत्री ‘नमामि गंगे’ के तहत 2,190 करोड़ रुपए से अधिक की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमें पटना, सोनपुर, नौगछिया और छपरा में मलजल उपचार संयंत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से गंगा की स्वच्छता बढ़ेगी। प्रधानमंत्री पटना में ‘यूनिटी मॉल’ का शिलान्यास भी करेंगे। इसका निर्माण 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा और इससे राजग सरकार की ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की महत्वाकांक्षी परियोजना को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री बेगूसराय में बरौनी में हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के उर्वरक संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह चौथा संयंत्र है जिसका 9,500 करोड़ रुपये में पुनरुद्धार किया गया है। यह किसानों को सस्ती कीमत पर यूरिया उपलब्ध कराएगा। मोदी 11,400 करोड़ रुपये की परियोजना लागत वाली बरौनी रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा कुछ ही दिनों में होने वाली है। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज होने लगा है। सभी सियासी पार्टियां रणनीतिक तैयारी में जुटी हैं। यही वजह है कि पीएम बिहार दौरे पर आ रहे हैं। एनडीए की नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा हैं। साढ़े 18 महीने बाद पीएम मोदी ने सीएम नीतीश के साथ बिहार में मंच साझा किया। इससे पहले आखिरी बार 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे।