तिरुनेलवेली। तमिलनाडु में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर तिरुवल्लुवर केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखते हुए तमिल मुद्दे पर जोर डाला और कच्चातिवु को श्रीलंका को ‘सौंपने’ के लिए कांग्रेस और द्रमुक को ‘पापी’ करार दिया।
मोदी ने द्रमुक और कांग्रेस को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया और कहा कि पूरा देश अब सच्चाई समझ गया है कि उन्होंने कच्चातिवु को तमिलनाडु से ‘काटकर’ दूसरे देश को दे दिया था। मोदी ने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने न केवल तमिलनाडु के लोगों को अंधेरे में रखा बल्कि कच्चातिवु मुद्दे पर झूठ बोला।
श्रीलंका द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी की घटनाओं के स्पष्ट संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मछुआरे भाइयों को द्रमुक और कांग्रेस के पापों की सजा मिलती है।’’ मोदी ने दावा किया कि कच्चातिवु को लेकर इन दलों का यह ‘पाप’ चार दशकों तक छिपा रहा और यह भाजपा ही है जिसने सच्चाई उजागर की।