Ghaziabad News : बीते वर्ष लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के दौरान हुए समझौतों को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश स्तर पर जिलों में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन गया है। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने और विकास को गति देने के लिए इस दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भूमि पूजन किया गया। आज गाजियाबाद में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें 36 हजार करोड़ रुपए के 278 प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जाएगा।
यह है पूरा मामला
बीते वर्ष लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन हुआ था। जिसके दौरान हुए समझौतों को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश स्तर पर जिलों में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजित की जा रही है। सोमवार को लखनऊ के साथ गाजियाबाद में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें 36 हजार करोड़ रुपए के 278 प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में हुए निवेश का सबसे अधिक फायदा मोदीनगर को होने जा रहा है। मोदीनगर में एक व्यावसायिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
कारोबारी हुए शामिल
जिला उद्योग उद्यमिता विभाग द्वारा कार्यक्रम की तमाम तैयारियां की गई हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अगुवाई में राजनगर एक्सटेंशन स्थित अवध पैलेस में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सांसद वीके सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, दिनेश गोयल, के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समरकूल कंपनी के डायरेक्टर संजीव गुप्ता, खाद्य तेल व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, अरुण शर्मा, सत्य भूषण अग्रवाल, सिविल डिफेंस चीफ ललित जायसवाल, लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन कारोबारी, उद्यमी और बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए।