चंडीगढ़, 22 जनवरीः सोमवार को अयोध्या में निर्मित नव्य-भव्य-दिव्य राम मंदिर के गर्भगृह में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पंजाब राजभवन में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ यूटी के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित सहित मौजूद अन्य राम भक्तों ने इस पवित्र अनुष्ठान का सीधा प्रसारण देखा जिससे पूरा राजभवन राममय हो उठा।
इस पवित्र अवसर पर पूरे पंजाब राजभवन को बड़े ही आकर्षक और मनमोहक ढंग से भिन्न-भिन्न फूलों व रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया था जिसकी छटा देखते ही बन रही थी।
इस दौरान पंजाब राजभवन में उपस्थित सभी श्रद्धा से भरे राम भक्तों में उत्साह देखने को मिला जो पूरी तरह से भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए नज़र आए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने एक राम भक्त के रूप में अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त भारतवासियों सहित मुझे भी इस आलौकिक अवसर की लंबे समय से प्रतीक्षा थी जो आज इतनी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं जो आज हमें इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर मिला। इसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सहित सभी संबंधित संगठनों का भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा से आज जो पूरे देश में हर्ष का वातावरण बना है, वह अद्भुत है।
राज्यपाल ने इस अभूतपूर्व सामाजिक व धार्मिक अवसर पर श्रीराम जी से प्रार्थना की कि सभी का जीवन मंगलमय हो और सदैव खुशियों से भरा रहे।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के पावन अनुष्ठान के सम्पन्न होने के बाद पंजाब राजभवन में भंडारे का भी अयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों के साथ राज्यपाल ने और पंजाब राज भवन के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों और यूटी प्रशासन के अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।