जम्मू:- शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने प्रदेश में खेलों के उत्थान और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और हक दिलाने के संकल्प के तहत चैम्पियंस के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ सरकारी नौकरियों में आरक्षण , प्रोत्साहन राशि बढ़ाने और मासिक भत्ता देने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि हालही में पार्टी स्तर पर गठित स्पोर्ट्स सैल को दर्जनों शिकायते व सुझाव मिले हैं । उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से खिलाड़ी अपने भविष्य को लेकर विशेष चिंतित है। उनका कहना है कि सालों की कड़ी मेहनत के बाद राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश व अपने राज्य का नाम रोशन कर पदक जीतने के बाद भी आर्थिक मजबूती और भविष्य को लेकर उनकी चिंता बनी रहती है ।
साहनी ने कहा कि अपने चैम्पियंस, पदक विजेताओं की इस मुख्य परेशानी को दूर करने के लिए सरकारी नौकरियों में 4 % के आरक्षण दिया जाने की मांग की हैं । उन्होंने कहा कि खेल परिषद द्वारा भी इस तरह की सिफारिशे की गई है । हालही में उत्तराखंड सरकार द्वारा इसे लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही वह स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने और पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी मिलने तक 7-5 हजार रुपये मासिक भत्ता देने तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में चयन खिलाड़ियों को लम्बी यात्रा हेतु , निःशुल्क हवाई यात्रा की सुविधाएं देने की मांग करते है।