नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस साल कड़ाके की ठंड कम पड़ेगी जबकि शीतलहर चलने के भी आसार रहीं हैं। देश भर में इस बार सर्दियों के गर्म रहने की भविष्यवाणी करते हुए आईएमडी ने कहा है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। यह भारत सहित दुनिया भर में पिछले महीने अनुभव की गई गर्मी के मुताबिक है, जो 1901 के बाद से तीसरा सबसे गर्म नवंबर रहा। भारत में 1901 के बाद से इस साल फरवरी, अगस्त और नवंबर सबसे गर्म महीने रहे। इसके साथ 2023 धरती पर अब तक का सबसे गर्म साल बनने की राह पर है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ‘अल नीनो जैसी बड़े पैमाने की विशेषताओं, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में विकसित होने वाले आगामी चक्रवात जैसे क्षेत्रीय कारकों के अलावा देश में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान होने की संभावना है, जिससे यह गर्म सर्दियों का मौसम बन जाएगा। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि कमजोर और धीमी शीत लहरें दिसंबर से फरवरी के समय को और गर्म बनाए रख सकती हैं। मौजूदा वक्त में अल नीनो की स्थिति, भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर पर दर्ज किए गए सामान्य समुद्री सतह के तापमान से अधिक गर्म है और अपने चरम पर पहुंच रही है। जबकि गर्म सर्दी में योगदान देने वाले दूसरे कारणों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहना भी शामिल है, जिससे न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। आईएमडी के प्रमुख ने कहा कि ‘इसके अलावा जल्द ही विकसित होने वाले चक्रवात के कारण भी बादल छाएंगे और आने वाले दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वी तटीय भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा।
Trending
- Qaumi Patrika, Friday , 25th April 2025
- Qaumi Patrika, Thursday , 24th April 2025
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा
- पहलगाम आतंकी हमले के बीच एयर इंडिया का बड़ा एलान, अतिरिक्त उड़ानों का होगा संचालन, मंत्रालय का एयरलाइंस को निर्देश- न बढ़ाया जाए फ्लाइट्स का किराया
- खुफिया एजेंसियों की नाकामी से हुआ पहलगाम आतंकी हमला, ओवैसी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- आतंकवाद को रोकने की नीति किस हद तक सफल…
- पहलगाम आतंकी हमला: बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे खिलाड़ी, आज है मुंबई और सनराइजर्स के बीच IPL मुकाबला
- पहलगाम हमले पर दुनियाभर से मिला भारत को समर्थन, ट्रम्प, पुतिन समेत यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा
- पठानकोट, पुलवामा या हो पहलगाम… भारत में हुए हर हमले के पीछे सिर्फ एक ही शख्स, जानें कौन?