बारिश के इस मौसम में केरल के वायनाड में कुदरत का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है. भारी बारिश कारण हुए भूस्खलन में वहां अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. वायनाड में तबाही का मंजर झेल रहे पीड़ितों की मदद सरकार की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया रहा है.
बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने वायनाड के लोगों के लिए रिलीफ फंड का ऐलान किया है. ऐसे में साउथ स्टार्स ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में पैसे दान किया हैं. इसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), फहद फाजिल (Fahadh Fazil) और उनकी वाइफ नजरिया नाजिम (Nazriya Nazim) सामने आए हैं
रश्मिका मंदाना
‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कुदरत के इस भयंकर प्रकोप से आहत हुए लोगों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपए डोनेट किया हैं.
फहद फाजिल और नजरिया नाजिम 
मलयालम एक्टर फहद फाजिल (Fahadh Fazil) और उनकी वाइफ नजरिया नाजिम (Nazriya Nazim) न पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए हैं. स्टार्स के साथ अन्य कई लोग भी रिलीफ फंड में दान कर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
Post Views: 283