ऑटो डेस्क. Ultraviolette के Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब तक Tesseract की 50,000 बुकिंग हो चुकी हैं। महज 14 दिनों में इतनी बुकिंग मिलना इस बात का संकेत है कि ग्राहकों को यह स्कूटर बहुत पसंद आ रहा है। लॉन्च के केवल 48 घंटों में ही 20,000 बुकिंग्स मिल गई थीं, जिससे यह साफ हो गया था कि इस स्कूटर के प्रति लोगों का क्रेज बहुत ज्यादा है।
कीमत और ऑफर

Ultraviolet Tesseract की कीमत 1.20 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी प्राइस) रखी गई है, जो पहले 50,000 ग्राहकों को मिलेगी। इसके बाद इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होगी।

