नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस से भारत के लिए उड़ान भर चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे। बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम वहां से आज रवाना हो गयी है और टीम चार जुलाई की सुबह दिल्ली पहुंचेगी।
स्वदेश पहुंचने के बाद सबसे पहले भारतीय टीम सभी खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्य कल पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ी इस मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे। यहां विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह प्राइज मनी देंगे। टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में समर्थक पहुंच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी-20 विश्वकप जीता था। उसी दिन प्रधानमंत्री ने फोन पर भारतीय खिलाड़ियों से बात कर टीम को बधाई दी थी।