बठिंडा: पंजाब को नशे के डंक से बचाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा जिला बठिंडा में एक नई पहल की गई है। यहां पर मिशन ‘निगरानी’ की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर डी. जी. पी. पंजाब ने ट्वीट करते लिखा कि,” बठिंडा में मिशन ‘निगरानी’ पहल कदमी की शुरुआत का ऐलान करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।
डी.जी.पी. ने लिखा,” हम नशे के खिलाफ लड़ने के लिए अपने गांवों के चौकीदारों के साथ फिर से एकजुट हो रहे हैं। यह पारंपरिक पुलिसिंग तरीकों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक कदम है, डी.जी. पी. ने लोगों से अपील करते कहा कि आइए हम सब मिलकर सी.एम. मान के नेतृत्व में क्मयूनिटी पुलिसिंग को मजबूत करें और नशे के खिलाफ जानकारी सांझा करें और पंजाब को सुरक्षित बनाएं।