वॉशिंगटन: 03 अगस्त 2024 अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्चुअल नॉमिनेशन को सील कर लिया है. यानी उनकी उम्मीदवारी पक्की हो गई है. जो बाइडेन के US इलेक्शन से नाम वापस लेने के बाद कमला हैरिस ने कैंपेन शुरू किया था. डेमोक्रेटिक पार्टी के डेलीगेट्स भारतीय समय के मुताबिक, उम्मीदवार चुनने के लिए वोटिंग गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई. शुक्रवार रात 11 बजे तक कमला हैरिस ने वर्चुअल नॉमिनेशन के लिए पर्याप्त वोट हासिल कर लिए थे. नियमों के मुताबिक, अमेरिका में 6 अगस्त को शाम सुबह 4 बजे तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनने के लिए वोट डाल सकते हैं. इसके बाद नतीजों की घोषणा होगी. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए 1976 वोटों की जरूरत है. उम्मीद जताई जा रही है कि वे यह आंकड़ा आसानी से पार कर लेंगी.
Keep Reading
Add A Comment