ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग का विकास डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत करेगा।
वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा “सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में सभी हितधारकों की उत्साही भागीदारी हमारे पीएम के विजन की सफलता, उनके क्रियान्वयन की क्षमता और जिस व्यवस्थित तरीके से उन्होंने इस नीति को संचालित किया है, उसका एक मजबूत संकेतक है। प्रधानमंत्री मोदी का विजन प्रौद्योगिकी तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना है। अब तक की गई सभी पहलों, चाहे वह डिजिटल इंडिया मिशन हो, दूरसंचार मिशन हो, सबने तकनीक को आम नागरिकों के हाथों में पहुंचाया है। हमारे देश में सेमीकंडक्टर उद्योग का विकास इस विजन को और गहरा करेगा।”
उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है। हमारे देश के इतिहास में पहली बार सेमीकंडक्टर उद्योग के पूरे इकोसिस्टम से प्रतिभागी मौजूद हैं। एक मजबूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के विकास के लिए महत्वपूर्ण सभी हितधारक आज एक छत के नीचे मौजूद हैं। वैष्णव ने कहा ” मैं आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ। सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में सभी हितधारकों की उत्साही भागीदारी हमारे प्रधानमंत्री के विजन, क्रियान्वयन की उनकी क्षमता और जिस व्यवस्थित तरीके से उन्होंने इस नीति को संचालित किया है, उसकी सफलता का एक मजबूत संकेतक है।”

