सूत्रों के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने गणपति पूजा को लेकर पीएम मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा था. उनके घर पर गणपति पूजा में शामिल होने के लिए रोजाना कई लोग पहुंचते हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के जज और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ गणेश की आरती करते नजर आए थे. इस पूरे मामले पर अब विवाद हो गया है. लेकिन इसे लेकर अब कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने गणपति पूजा को लेकर पीएम मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा था. उनके घर पर गणपति पूजा में शामिल होने के लिए रोजाना कई लोग पहुंचते हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के जज और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.
जिस समय पीएम मोदी गणपति पूजा के लिए सीजेआई के घर पर थे. उस समय और भी कई लोग सीजेआई के घर पर पहुंचे थे. पीएम मोदी थोड़ी ही देर के लिए सीजेआई के घर पर रुके थे. वह पूजा करने के बाद प्रसाद लेकर तुरंत वहां से निकल गए थे.
इस मामले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पोस्ट कर कहा कि भैया, क्रोनोलॉजी समझिए. यह असंवैधानिक सरकार ऐसे ही चलती रहेगी. हे न्याय के देवता… क्या आप यह देख रहे हैं?
तो इस पर शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि विपक्ष को शायद पता नहीं है कि गणेश उत्सव की परंपरा क्या है. हम तो गणेश उत्सव पर विरोधियों के घर भी जाते हैं. ये राजनीति का विषय नहीं है. मनमोहन सिंह इफ्तार पार्टी देते थे और वहां भी सीजेआई जाते थे, तो विपक्ष ने क्या उस पर सवाल उठाया था?
क्या है मामला?
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मोदी ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. इस तस्वीर में पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई और उनकी पत्नी कल्पना दास के साथ गणपति की पूजा करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान मराठी पोशाक पहनी. वह मराठी टोपी भी पहने नजर आए थे