Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन पर बैठे अड़े जूनियर डॉक्टर्स के बीच 14 सितंबर (शनिवार) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं हैं। उन्होंने डॉक्टरों को काम पर वापस लौटाने के लिए भावुकता वाला दांव भी छाए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम डॉक्टरों के साथ हैं। साल्ट लेक में स्वास्थ्य विभाग के बाहर धरना मंच पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने “वी वांट जस्टिस” के नारों के बीच कहा, “मैं आपका (डॉक्टर्स) दर्द समझती हूं, इसलिए मैं आपके साथ हूं। मुझे सीएम पद की चिंता नही हैं। छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किया है। हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है।”
‘हम जिद्दी और हठी हैं’: जूनियर्स डॉक्टर्स
बंगाल की सीएम ऐसे समय में विरोध स्थल पर पहुंची हैं। जब साल्ट लेक में स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के बाहर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन पांचवें दिन भारी बारिश के बावजूद भी जारी रहा। 14 सितंबर (शनिवार) को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों में से एक अनिकेत महतो ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “जब तक मृतक को न्याय नहीं मिल जाता और हमारी अन्य मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक बारिश, गर्मी, भूकंप भी हमारे विरोध को नहीं रोक पाएंगे। हम यहां एक नेक काम के लिए आए हैं और कोई भी ताकत हमें इसे हासिल करने से नहीं रोक पाएगी।” जूनियर डॉक्टर्स ने कहा- हम जिद्दी और हठी हैं।
आरजी कर के पास 30 सितंबर तक बढ़ाई गई निषेधाज्ञा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आस पास लगाई गई निषेधाज्ञा की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले 18 अगस्त को निषेधाज्ञा लगाई गई थी, जबकि इन आदेशों के तहत निर्दिष्ट क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है। हम आपको बता दें कि 9 अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। आरोप ये लगाया गया है कि उसके साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से जूनियर्स डॉक्टर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
