लखनऊ, अमेठी, 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती मामले में पुलिस ने उन्नाव जिले में एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मारा गया आरोपी एक लाख का इनामी था और अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था।
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की भी इच्छा पूरी हो गई। अब एक ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया है। मेरा बेटा राजनीति का शिकार हुआ है। पिता ने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ सूरत में एक मामला दर्ज था। वह जून में आया था, उसके बाद से घर नहीं आया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े अपराधी जिन पर 35 से 40 मुकदमे दर्ज हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है। एक दो मुकदमे वाले छोटे अपराधियों को मुठभेड़ में मारा जा रहा है।

