हल्द्वानी/लालकुआं, वन अधिकार समिति ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर देहरादून में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने राजस्व सचिव को इस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद वन अधिकार समिति खासी उत्साहित है। बिंदुखत्ता के राजस्व गांव बनाने की उम्मीद तेज हो गई है।
मंगलवार को वन अधिकार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में मुख्य सचिव रतूड़ी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि अभिलेखीय प्रमाणों के अनुसार वन ग्राम बिंदुखत्ता वर्ष 1932 से पूर्व की बसासत है। वर्तमान में यहां लगभग 80 हजार से अधिक आबादी रहती है। पशुपालन एवं वन आधारित आजीविका पर निर्भर वनवासी समुदाय के परिवारों की शिक्षा के लिए सरकार ने वर्ष 1952 में प्राइमरी विद्यालय की स्थापना की थी।