मुंबई,बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जूही चावला आज 57 वर्ष की हो गई हैं। उनके जीवन में कई ऐसे अनकहे राज हैं, जो लोगों को आज तक मालूम ही नहीं हैं। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली जूही चावला फिल्म इंडस्ट्री में जूही अम्मा के नाम से फेमस हैं। इसके अलावा जूही ने को लोग लक्की चार्म भी मानते हैं क्यों कि आजतक उन्होंने जिस भी फिल्म में अपनी स्वइच्छा से क्लैप दिया है वह फिल्म काफी सुपरहीट हुई है। फिर चाहे वो ‘भूतनाथ’ हो, ‘इश्क’ हो या ‘हम हैं राही प्यार के’ हो। हुरुन रिच लिस्ट 2024 में भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में जूही चावला पहले नंबर पर हैं। इस समय जूही के पास कुल 4600 करोड़ की संपत्ति है।
Keep Reading
Add A Comment

