जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का सोमवार सुबह उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सीतापुरा क्षेत्र में स्थित जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसमें कारीगरों और शिल्पकारों से बातचीत की। मोदी ने राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन किया।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है। मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर ‘एक्सपर्ट व इन्वेस्टर’ भारत को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा,‘‘आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफार्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वह हर क्षेत्र में नजर आता है।’’
Keep Reading
Add A Comment

