नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को करीब 40 स्कूलों को बम की धमकी वाला मेल मिला और मेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। धमकी एक ही ई-मेल के जरिए दिल्ली के प्रमुख स्कूलों को भेजी गई थी, जिनमें आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली थी, उनमें से अधिकतर ने अपनी कक्षाएं स्थगित कर दीं तथा छात्रों को घर वापस भेज दिया। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर छह मिनट पर डीपीएस आरके पुरम से और सुबह छह बजकर 15 मिनट पर जीडी गोयनका, पश्चिम विहार से बम की धमकी वाली सूचना मिली।
Trending
- Qaumi Patrika, Monday, 23rd December 2024
- Qaumi Patrika, Sunday , 22nd December 2024
- महाराष्ट्र में आज हो सकता है विभागों का आवंटन, मंत्री ने दिए बड़े संकेत
- ‘बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम’, बोले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
- नकल रोकने के लिए यूपी सरकार सख्त, PCS Pre Exam को लेकर मंडलायुक्त-DM को दी बड़ी जिम्मेदारी
- गृह मंत्री के इस बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बोली, ‘माफी मांगे अमित शाह’
- खुलेआम सड़क किनारे कपल कर रहा था गंदी हरकत, पुलिस ने मजा चखाया
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक अथॉरिटी है… RTI के इस सवाल पर कोर्ट ने क्या कहा?