Ambedkar Controversy: बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रीदेश भर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई सीएम आज दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की तरफ से आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब देंगे।प्रेस कांफ्रेंस का सिलसिला अगले दिनों में भी जारी रहेगा
योगी आदित्यनाथ के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,असम सीएम हेमंत बिस्वा शरमा,विष्णु दैव साय, देवेन्द्र फडणवीस, भूपेंद्र पटेल सहित सभी मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देंगे।
अलग क्षेत्रों से जुड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस पर
इसके बाद सभी केंद्रीय मंत्री,सभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी आंबेडकर के मुद्दे पर अपने अपने क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने को कहा गया है। भाजपा आंबेडकर के मुद्दे को लगातार उठाती रहेगी और कांग्रेस को आंबेडकर के अपमान के लिए कटघरे में खड़ा करने का काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान पर दिए गए भाषणों को आम लोगों तक पहुंचाने का काम सभी प्रदेशों ने जिला स्तर पर किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी के भाषण के वीडियो पहुंचेगा हर जिले में
कांग्रेस द्वारा आंबेडकर के अपमान किए जाने पर भाजपा एक बुक लेट भी प्रकाशित करेगी और इसको देश भर में बांटने का काम करेगी। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता लालसिंह आर्य को इस बुकलेट के प्रकाशन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के वीडियो को सभी जिलों में भिजवाने की जिम्मेदारी दी गई है।