राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को बताया कि कर्नाटक सरकार बड़े आयोजनों, सभाओं और जश्न के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। यह कदम बुधवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास मची भगदड़ की घटना के बाद उठाया गया है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु’ (आरसीबी) टीम की आईपीएल जीत के जश्न में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार उन खामियों का पता लगाएगी जिनकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है और 56 घायल हुए हैं। इनमें से 46 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 10 अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सकों के अनुसार, इन दस लोगों की स्थिति गंभीर नहीं है।
Keep Reading
Add A Comment