रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को बेलारूस, तजाकिस्तान और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों के साथ की द्विपक्षीय बैठकें। इस दौरान बेलारूस, तजाकिस्तान और कजाकिस्तान ने भारत के साथ क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, सैन्य तकनीकी सहयोग, सैन्य शिक्षा तथा साझा हित के अन्य क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है।रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में गुरूवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन, तजाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल सोब्रीज़ोदा इमोमाली अब्दुरखिम और कज़ाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल डौरेन कोसानोव के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
Add A Comment