भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुरू होगा। लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम पर अब सीरीज में वापसी का दबाव है। हालांकि, यह राह आसान नहीं होगी। भारतीय खिलाड़ियों को न केवल इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों से पार करना है, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को 58 साल पुराने उस इतिहास को भी बदलना है। आपको बता दें कि भारत इस मैदान पर कभी जीत नहीं सका है।
Keep Reading
Add A Comment