उत्तराखंड पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून में शुक्रवार को साधुओं के भेष में लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक सहित 25 लोगों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत पुलिस की कई टीमों ने ऐसे विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया, जहां ढोंगियों के बाबा बनकर ठगी करने का प्रयास करने की सूचनाएं मिल रही थीं।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में बाबा का भेष बनाकर रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा की गयी संयुक्त पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम रकम बताया, जो बांग्लादेश में ढाका के पास टांगाइल जिले का रहने वाला है।