टाइगर श्रॉफ की वांटेड फिल्म ‘बागी 4’ का टीज़र जारी कर दिया है। इस 1:49 फिल्म के टीज़र में टाइगर का सबसे घातक अवतार देखने को मिला है। बड़े परदे पर रॉनी के रूप में लौटे टाइगर अबतक के सबसे खतरनाक एक्ट में दिखे। टीज़र में बदले की भावना और एंगर लिए हथियारों से बात कर रहे रौनी। साथ में हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा भी भूमिका में हैं जो बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं है।
Keep Reading
Add A Comment