समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके पति की हत्या हुई थी, उसी तरह उनकी भी हत्या हो सकती है और यदि ऐसा होता है तो इसके लिए सपा और अखिलेश यादव ही जिम्मेदार होंगे।जा पाल ने दावा किया कि सपा के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर गंदी गालियां और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने लिखा “मैंने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है, मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल चुकी है। अब मुझे मौत भी मिले तो गर्व होगा। लेकिन आपने मुझे बीच रास्ते अपमानित कर मरने के लिए छोड़ दिया है।”
Keep Reading
Add A Comment