भारत सरकार के कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथम से इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान कैबिनेट सचिव ने बताया कि भारत सरकार का इप्सेफ की मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण है। कुछ महत्वपूर्ण मांगों पर बहुत जल्द ही निर्णय कर दिया जाएगा। इप्सेफ के राष्ट्रीय उप महासचिव अतुल मिश्रा ने बताया है कि कैबिनेट सचिव ने प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता के दौरान आउटसोर्स/ संविदा /ठेका एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं के कर्मचारियों के बारे में भी बात हुई, उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी हो रही है उनकी सेवा सुरक्षा, न्यूनतम वेतन, विनियमिति करण, एजेंसी से मुक्ति पर वे सहमत हैं। उन्होंने कहा कि वह मिलने वाले पारिश्रमिक से अपना पेट भी नहीं भर सकते हैं। उनका परिवार बच्चों की शिक्षा दीक्षा भोजन,पहनने के लिए कपड़े एवं अन्य खर्च कैसे पूरा कर सकेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या दूर करने के बारे में प्रभावी कार्यवाही करके उन्हें न्याय मिलेगा।
Keep Reading
Add A Comment