मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उप्र. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2025 की तैयारियों और छात्रवृत्ति योजना की प्रगति की समीक्षा की।मुख्य सचिव ने इस दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पीईटी 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को प्रदेश के 48 जिलों में स्थापित 1479 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगा। इस परीक्षा में कुल 25,31,996 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, और प्रत्येक पाली में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।
Keep Reading
Add A Comment