: छठ महापर्व का आज चौथा और अंतिम दिन है। देशभर में उपवास रखने वाली महिलाओं ने सुबह उदयमान सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित कर 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत का समापन किया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक छठ घाटों पर भक्ति और उत्साह की लहर देखने को मिली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर छठ समापन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।”
Keep Reading
Add A Comment

