संस्था सैंडबॉक्सएक्यू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक हिडारी ने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) को अपनाएं या पिछड़ जाएं…चाहे व्यक्ति हों, निगम हों या सरकारें हों, यही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत एआई के साथ सही राह पर दिख रहा है जो भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की अपार क्षमता प्रदान करती है।सैंडबॉक्सएक्यू, गूगल की अल्फाबेट इंक में एक महत्वाकांक्षी इकाई के रूप में जन्मी और अब एक स्वतंत्र एवं प्रभावशाली कंपनी बन गई है। जैक हिडारी ने 2016 में अल्फाबेट में एआई और क्वांटम प्रौद्योगिकियों पर एक सैंडबॉक्स या अनुसंधान समूह शुरू किया था। इसे 2022 में एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में अलग कर दिया गया। इसके निवेशकों में गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट (वर्तमान में सैंडबॉक्सएक्यू के चेयरमैन) सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनियॉफ, टी रो प्राइस और कई अन्य शामिल हैं।
Keep Reading
Add A Comment

