पठान और जवान के बाद किंग खान की डंकी भी दर्शकों को काफी पसंद आई है. इस फिल्म में एक्टर की गजब की एक्टिंग देखने को मिली है. फिल्म में 5 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए विदेश यात्रा पर निकल पड़े हैं, इसे अब मेकर्स ने दूतावासो को दिखने का निर्णय लिया है.
मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके अनुसार फिल्म के मेकर्स अब 28 दिसंबर को मुंबई में अलग-अलग देशों के वाणिज्य दूतावास के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने वाले हैं. इसके मुताबिक अब 28 दिसंबर को अलग-अलग देशों के वाणिज्य दूतावास एक साथ मुंबई में डंकी देखेंगे. इसके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है.
आपको बता दें की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं