Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही सियासी गर्मी बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में, प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अमित शाह देश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह की असफलता के कारण गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली समेत पूरे देश में रोहिंग्या बस गए हैं।
अमित शाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
जानकारी के अनुसार, प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “देश में हर जगह रोहिंग्या घुसने के लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं। ऐसे में, इसको लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।” उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के बक्करवाला इलाके में रोहिंग्या को बसाने की अनुमति दी है। इसके बाद, कक्कड़ ने हरदीप पुरी की गिरफ्तारी की मांग की। आप प्रवक्ता ने बीजेपी पर दिल्ली के लिए कोई विजन और मुख्यमंत्री का चेहरा न होने का आरोप लगाया। इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी हार तय दिख रही है, इसलिए वह आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं पर केस कर रही है।
ईडी-सीबीआई छापों का लगाया आरोप
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “दिल्ली चुनाव आते-आते बीजेपी ईडी और सीबीआई के छापे भी डलवाएगी। जानकारी के अनुसार, इसमें आतिशी की गिरफ्तारी की भी संभावना है। बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए झूठे आरोप लगाकर चुनावी माहौल को भटकाना चाहती है।” प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अमित शाह और हरदीप पुरी की जवाबदेही तय करने की मांग की है। फिलहाल, चुनावी माहौल में आप और बीजेपी के बीच यह राजनीतिक तकरार और तेज होती नजर आ रही है।