Aishwarya Rai with Abhishek Bachchan: पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है लेकिन इसी बीच ऐसा सामने आ गया है जिससे अफवाह उड़ाने वालों के मुँह पर ताला लग गया है। दरअसल आराध्या बच्चन के स्कूल में क्रिसमस के लिए एक फंक्शन ऑर्गनाइस किया गया था। इसी फंक्शन में अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों एक साथ इस अपनी बच्ची को चीयर करने पहुंचे थे। तलाक की फैली अफवाहों के बीच दोनों का साथ आना किसी फैंस के लिए किसी तोहफे की तरह है। दोनों के साथ आने के बाद उनके तलाक की खबरें झूठी लग रही हैं। कपल को स्कूल फंक्शन में साथ में खुश देखा गया है।
दोनों ने की हुई थी ट्विनिंग
आज भी युवाओं के दिल पर राज करने वाली ऐश्वर्या बच्चन ने ब्लैक सूट कैरी किया हुआ था उसके साथ उन्होंने मैचिंग हैवी दुपट्टा भी पहना था ऐश्वर्या इस लुक में बहुत सुन्दर लग रही थीं। उनका यह लुक डार्क रेड लिप्स्टिक और मिडल पार्टिशन हेयर स्टाइल के साथ और भी जच रहा था। दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन ने ब्लैक हुडी के साथ ट्राउजर कैरी किया हुआ था। अभिषेक ने ऐश्वर्या संग ट्विनिंग की हुई थी। उनके व्हाइट स्नीकर्स लुक में अलग टच दे रहे थे। आराध्या के स्कूल फंक्शन में शामिल हुए ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे। बता दें की दोनों एक साथ एक ही गाड़ी में फंक्शन में आये थे और साथ में ही घर भी लौटे।
ससुर अमिताभ संग की गपशप
दोनों साथ में हसंते हुए दिखाई दिए। इसी फंक्शन में अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या का पूरा बहुत ध्यान भी रखा। उन्होंने ऐश्वर्या का दुपट्टा संभाला तो उन्हें कवर करते हुए भी देखा गया, अभिषेक ऐश्वर्या को भीड़ से बचाकर लेकर जाते हुए भी दिखाई दिए। आपको बता दें कि दादा अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में गए थे। हमेशा से हैंडसम दिखने वाले अमिताभ बच्चन कोट-पैंट में बहुत अच्छे दिख रहे थे। फंक्शन में बहुरानी ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन संग खूब देर गपशप भी की। उन्हें अमिताभ का बाजू पकड़ कर वेन्यू तक जाता हुआ भी देखा गया। फंक्शन खत्म होने के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक आराध्या संग घर की तरफ निकल गए।