मुजफ्फरनगर. थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर स्थित कार शोरूम के भीतर लगे एसी में ब्लास्ट हो गया. धमाका होते ही वहां के कर्मचारी जान बचाकर भागे. आग लगने के हादसे की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और गाड़ी शोरूम में लगी आग बुझाई.
नई मंडी क्षेत्र के एनएच 58 भोपा बायपास में आज मंगलवार दोपहर लगभग 11 बजे एक मारुति ऑटोमोबाइल्स शोरूम के सर्विस सेंटर में AC के फटने की वजह से आग लग गई. भयंकर गर्मी और 45 डिग्री तापमान होने के कारण देखते ही देखते आग ने पूरे मारुती शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया.