बहादुरगढ़: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में रविवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके वाहन पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इस हमले में उनके साथ मौजूद एक पार्टी कार्यकर्ता की भी मौत हो गई, जिससे राज्य के लोग सदमे में हैं। हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। नफे सिंह पर गोलियां बरसाने वाले हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से दो हमलावरों की तस्वीरें दिख रही हैं। यह केस आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत 7 सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
यह हमला इनेलो द्वारा हरियाणा सरकार से राठी के लिए सुरक्षा की मांग करने के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
हुंडई i10 कार में यात्रा कर रहे हमलावरों ने राठी के सफेद SUV वाहन पर गोलीबारी की, जिससे वह और उनके तीन निजी सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। राठी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह को धमकी देते हुए यह कह कर छोड दिया कि, ‘तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो.’ ड्राइवर पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है। वहीं नफे सिंह के बेटे ने कहा है कि कि जब तक उसके पिता के हत्यारों को पुलिस पकड़ नही लेती तबतक वह शव का पोस्टमार्टम नही करने देंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे शक है मेरे पिता की हत्या में BJP के लोकल लीडर्स का हाथ है।