समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए। अखिलेश, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ खुली जीप में सवार हुए और यात्रा का हिस्सा बने। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज सुबह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी सारण में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए।” उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ऐतिहासिक आंदोलन में उनका स्वागत है। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘वह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के इशारों पर हो रहे लोकतंत्र के विनाश के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक अडिग सहयोगी रहे हैं और उत्तर प्रदेश तथा देश भर में गरीबों और वंचितों की एक मज़बूत आवाज रहे हैं।’’
Keep Reading
Add A Comment