नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया है। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने उनसे हलफनामा मांगा है। इस पर अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आयोग को पहले उन शपथपत्रों का जवाब देना चाहिए, जो पहले दाखिल किए गए थे। अखिलेश ने सवाल उठाया कि 18 हजार वोट कटने के मामले में आयोग ने क्या कदम उठाए?
Keep Reading
Add A Comment